व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश के लिए भारतीय नागरिक को आठ साल की सजा

download (51)
0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

वाशिंगटन: अमेरिका में ट्रक से ‘व्हाइट हाउस’ पर हमला करने के प्रयास के आरोप में गुरुवार को भारतीय नागरिक साईं वर्षित कंडुला को आठ साल की सजा सुनाई गई है। साईं (20) ने 22 मई 2023 को इस हमले का प्रयास किया था। न्याय विभाग ने कहा कि इस हमले का उद्देश्य लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकना था ताकि उसकी जगह नाजी विचारधारा से प्रेरित तानाशाही शासन की स्थापना की जा सके।

कंडुला ने 13 मई 2024 को जानबूझकर अमेरिकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या तोड़ फोड़ के मामले में अपना जुर्म कबूल लिया था। कंडुला ‘ग्रीन कार्ड’ के साथ अमेरिका का वैध स्थायी निवासी है। जेल की सजा के अलावा, ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के जज डैबनी एल. फ्रेडरिक ने कंडुला को तीन साल की सजा सुनाई है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, भारतीय नागरिक ने 22 मई 2023 की दोपहर को सेंट लुईस, मिसौरी से वाशिंगटन डी.सी. के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान भरी और शाम करीब पांच बजकर 20 मिनट पर डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां उसने शाम साढ़े छह बजे एक ट्रक किराए पर लिया।

उसने वाशिंगटन डीसी जाने के बाद वहां रात नौ बजकर 35 मिनट पर एच स्ट्रीट, नॉर्थवेस्ट और 16 वीं स्ट्रीट, नॉर्थवेस्ट के चौराहे पर ट्रक से ‘व्हाइट हाउस’ एवं राष्ट्रपति पार्क की सुरक्षा करने वाले अवरोधों को टक्कर मार दी। उसने ट्रक को फुटपाथ पर चढ़ा दिया जिससे राहगीरों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद कंडुला ट्रक से बाहर निकलकर पीछे की ओर चला गया। उसने अपने बैग से नाजी स्वास्तिक बना लाल और सफेद रंग का एक झंडा निकालकर लहराया। न्याय विभाग ने बताया कि अमेरिकी पार्क पुलिस और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने कंडुला को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसे हिरासत में ले लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %