उत्तराखंड में इस बार गर्मी बरपा सकती है कहर

0 0
Read Time:1 Minute, 44 Second

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में इस बार गर्मी कहर बरपा सकती है। हालात ये हैं कि बारिश नहीं होने से फरवरी में ही पारा आसमान जा पहुंचा है। पहाड़ों में जहां तापमान इन दिनों सामान्य से 8 डिग्री अधिक है, वहीं मैदान में भी पारा लगातार बढ़ रहा है। मौसम का ये बदला मिजाज कई दिक्कतों को न्यौता भी दे रहा है।
जिस फरवरी के महीने उत्तराखंड में कड़कड़ाती ठंड से लोग दो-चार होते थे, वहां इन दिनों गर्मी कहर बरपाने लगी है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में आजकल जहां पारा 8 डिग्री अधिक है, वहीं मैदान में ये सामान्य से 5 डिग्री ऊपर जा पहुंचा है।

पहाड़ रहा उबल, मैदान रहा है जल

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी पारा बढ़ता ही जाना है। असल में उत्तराखंड में बीते 5 महीनों से अच्छी बारिश नहीं हुई है। यही नही ऊंचे इलाकों में इस बार बर्फबारी भी काफी कम हुई है। बारिश और बर्फबारी नहीं होने से फरवरी में ही मौसम का मिजाज अप्रैल जैसा हो गया है। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक इजाफा होगा, साथ ही उन्होनें बताया कि तापमान में इजाफा पहाड़ी और मैदानी दोनों इलाकों में होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %