आम आदमी की जेब में सरकार का वार, बिजली बिल में वसूल होगा सरचार्ज

BIJLI-BILL
0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

देहरादून: झुलसा देने वाली आगामी गर्मी के बीच अब आम आदमी को बिजली की भी मार झेलनी पड़ेगी। गुरुवार में देहरादून के विद्युत नियामक आयोग की प्रेस वार्ता में बिजली दर में 13.25 फीसदी तक की वृद्धि का ऐलान किया गया। सरचार्ज के प्रस्ताव में ये मंजूरी दी गयी है और आम उपभोक्ता के साथ इंडस्ट्रियल और अन्य श्रेणी के लिए भी यह दर लागू होता है। 

100 यूनिट तक बिजली बिल उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 5 पैसे, 101 से 200 यूनिट में प्रति यूनिट 20 पैसे, 201 यूनिट से 400 यूनिट तक हर यूनिट के हिसाब से 30 पैसे, 400 यूनिट से अधिक पर 35 पैसे प्रत्येक यूनिट का सरचार्ज लगाया गया है। उत्तराखंड सरकार का कहना है कि उसे लंबे समय बिजली खरीद पर नुकसान हो रहा था। उसे 1355 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा था। 

बिजली बिल सरचार्ज में बढ़ोतरी से करीब 380 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। सरचार्ज की वसूली बैकडेट से की जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं से 1 सितंबर 2022 से 31 मार्च 2023 के दौरान के बिजली बिलों से ये वसूली की जाएगी। जानकारी के अनुसार, BPL परिवार और बर्फवारी से प्रभावित रहने वाले इलाके के बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज से राहत मिली है। अन्य सभी श्रेणियों में सरचार्ज बढ़ाया गया है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %