ऑनलाइन शॉपिंग में विशेष ऑफर के झांसे में युवती ने गंवाए 10 हजार रुपये
नैनीताल: नगर की एक युवती से ऑनलाइन शॉपिंग पर विशेष ऑफर के झांसे में दस हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है। युवती की शिकायत पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। मामले को साइबर सेल को संदर्भित कर दिया है।
पुलिस के अनुसार मल्लीताल निवासी युवती ने बताया कि उसे एक कंपनी से फोन पर पांच हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग करने पर विशेष ऑफर मिलने की बात कही गई। इस पर उसने खरीदारी कर ऑनलाइन भुगतान किया तो खाते से 5 हजार की जगह 5165 रुपये कट गए। इस पर उसने शेष रुपये वापस लौटाने की मांग की तो संबंधित ने गूगल पे के माध्यम से रिफंड करने की बात कहते हुए धनराशि दर्ज कर रिफंड कोड दर्ज करने को कहा। इस पर उसके खाते से फिर 5165 रुपये और कट गए। इस प्रकार उससे 10 हजार 330 की ठगी कर ली गई है।