लोन दिलाने के नाम पर युवकों से 50 हजार की ठगी

untitled-8_1581854236
0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

जोधपुर: शहर के केरू में रहने वाले दो युवकों को लोन दिलाने के नाम 50 हजार की ठगी कर ली गई। महिने भर तक लोन नहीं मिला तो युवती और उसके साथियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। देवनगर थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अब इसमें अनुसंधान आरंभ किया है।

देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि केरू राजीव गांधी नगर निवासी दाउम मोहम्मद पुत्र फरीद खां की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमेें बताया कि गत वर्ष 16 दिसंबर को उसके पास में किसी युवती का फोन आया और लोन देने की बात की। इस पर वह अपने एक मित्र कालूराम के साथ बोंबे मोटर्स चौराहा पर एक कंपनी पर गए।

यहां पर नंदिनी और महिपाल नाम के शख्स मिले। जिन्होंने सप्ताह भर में लोन दिलाने की बात की और दस्तावेज मांगे। इस पर दाउद ने उसे अपने घर का पट्टा, पंद्रह चेक आदि दिए। रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर छह हजार और अन्य मिलाकर 7 हजार रुपये पहले ले लिए।

पांच सात दिन बाद संपर्क करने पर कहा गया कि लोन अप्रूव हो रहा है। पीडित का कहना है कि महिने भर तक यह लोग टालते रहे और इस बीच इन्होंने 50 हजार रुपये पीडितों से ले लिए।

रुपयों के लेन देन का वीडियो नंदिनी और महिपाल को भेजने पर नंदिनी ने झूठे मुकदमें फंसाने की धमकी और दस साल की जेल करवा दूंगी, यह बोला। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि घटना में धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed