बढ़ती गर्मी में वनाग्नि पेयजल की समस्या पर मंडलायुक्त ने कसे जिलों के अधिकारियों के पेंच

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

नैनीताल: गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण पेयजल आपूर्ति और वनाग्नि की रोकथाम की तैयारियों को लेकर कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को कुमाऊं मंडल के जिलाधिकारियों से वीसी यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली। वीसी के दौरान अग्नि सुरक्षा योजना के उद्देश्य दावाग्नि के प्रकार इसके कारण वन अग्नि दुर्घटना के दुष्परिणाम व नियंत्रण के उपाय सहित वनाग्नि काल 2022 की चुनौतियों को लेकर चर्चा की गयी।

आयुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जिलों में वनाग्नि की रोकथाम व त्वरित घटना की सूचना हेतु ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों को शीघ्र नोडल अधिकारी नामित किया जाए जिससे ऐसी घटनाएं होने पर प्राथमिक सूचना प्राप्त हो सके व नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि वनाग्नि को रोकने हेतु भौतिक संसाधनों व उपकरणों के संचालन हेतु मानवीय संसाधनों को चिन्हित करनेए वनाग्नि सम्बन्धी प्रकरणों को जनसामान्य के मध्य अधिकाधिक प्रचारित किया जाय। इसके साथ ही आम जनमानस क्षेत्र में लगने वाली वनाग्नि की सूचना वन विभाग या कंट्रोल रूम को ससमय पहुंचा सकेंए इसके लिए कंट्रोल रूम के नंबरों का प्रचार.प्रसार करने विद्युत विभाग को वृक्षों की लॉपिंग करने वन विभाग को प्रत्येक वनाग्नि की घटना की रिपोर्टिंग करने के निर्देश भी दिए।

इसके अलावा आयुक्त ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को गर्मी के बढ़ते प्रकोप में पानी की किल्लत न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने अवैध रूप से संचालित हो रहे पेयजल संयोजनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वीसी में नैनीताल के डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में जलसंस्थान द्वारा 18 कंट्रोल रूम बनाए गए है जो कि 24 गुणा 7 संचालित रहेंगे।

इस अवसर पर एसएसपी पंकज भट्ट अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र एडीएम अशोक जोशी के साथ ही विशाल सक्सेना रेखा कोहली गौरव चटवाल योगेश मेहरा ऋचा सिह डीएस मर्तोलिया सहित संबंधित विभागी अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %