सरोवर नगरी में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर रहा धार्मिक हर्षोल्लास
नैनीताल: सरोवर नगरी में मंगलवार को ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अनूठे संगम पर शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास का माहौल रहा। दो वर्ष तक रही कोरोना की पाबंदियों के बाद सुबह नगर के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान पर जामा मस्जिद मल्लीताल के सामने उत्साहपूर्वक ईद.उल.फितर की नमाज अदा की गई।
पेश इमाम मुफ्ती अब्दुल खालिक ने नमाज अता करवाई। इस दौरान सभी नमाजियों के हाथ उठा मुल्क में अमन, खुशहाली व तरक्की और कोरोना के खात्मे तथा आपसी भाईचारे के लिए दुआ मांगी। लोगों ने एक.दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी। हिन्दू भाइयों ने भी उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद लोग कब्रिस्तानों में अपने मरहूमों को याद करने के लिए भी पहुंचे और उनके लिए दुआ दी। पुलिस.प्रशासन भी सतर्क रहा। ईद के दौरान मस्जिद तिराहे से नगर पालिका तक के मार्ग पर वाहनों को नहीं जाने दिया गया। मल्लीताल से सूखा ताल की ओर जाने वाले वाहन रिक्शा स्टैंड से फ्लैट्स मैदान की पार्किग से होते हुए भेजे गए।
इस दौरान छोटे.छोटे बच्चे भी सज.धज कर ईद की नमाज अता करने पहुंचे थेए जो आकर्षण का केंद्र बने रहे। बच्चों ने रंग.बिरंगे गुब्बारे व खिलौने खरीद कर भी ईद को यादगार बनाया। इस मौके पर तल्लीताल मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद नईम, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सद शोएब अहमद, सचिव जमाल सिद्दीकी, समीर कुरैशी व शमशाद हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की।
दूसरी ओर अक्षय तृतीयाए परशुराम जयंती व मंगलवार के अद्भुत संयोग पर हिन्दू धर्म के लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया। नगर के नयना देवी मंदिर के साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़.भाड़ रही। कई स्कूलों के बच्चे भी यहां दर्शनों के लिए पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।
नैनीताल सरोवर नगरी में मंगलवार को ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अनूठे संगम पर शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास का माहौल रहा। दो वर्ष तक रही कोरोना की पाबंदियों के बाद सुबह नगर के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान पर जामा मस्जिद मल्लीताल के सामने उत्साहपूर्वक ईद.उल.फितर की नमाज अदा की गई।
पेश इमाम मुफ्ती अब्दुल खालिक ने नमाज अता करवाई। इस दौरान सभी नमाजियों के हाथ उठा मुल्क में अमन, खुशहाली व तरक्की और कोरोना के खात्मे तथा आपसी भाईचारे के लिए दुआ मांगी। लोगों ने एक.दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी। हिन्दू भाइयों ने भी उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद लोग कब्रिस्तानों में अपने मरहूमों को याद करने के लिए भी पहुंचे और उनके लिए दुआ दी। पुलिस.प्रशासन भी सतर्क रहा। ईद के दौरान मस्जिद तिराहे से नगर पालिका तक के मार्ग पर वाहनों को नहीं जाने दिया गया। मल्लीताल से सूखा ताल की ओर जाने वाले वाहन रिक्शा स्टैंड से फ्लैट्स मैदान की पार्किग से होते हुए भेजे गए।
इस दौरान छोटे.छोटे बच्चे भी सज.धज कर ईद की नमाज अता करने पहुंचे थेए जो आकर्षण का केंद्र बने रहे। बच्चों ने रंग.बिरंगे गुब्बारे व खिलौने खरीद कर भी ईद को यादगार बनाया। इस मौके पर तल्लीताल मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद नईम, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सद शोएब अहमद, सचिव जमाल सिद्दीकी, समीर कुरैशी व शमशाद हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की।
दूसरी ओर अक्षय तृतीयाए परशुराम जयंती व मंगलवार के अद्भुत संयोग पर हिन्दू धर्म के लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया। नगर के नयना देवी मंदिर के साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़.भाड़ रही। कई स्कूलों के बच्चे भी यहां दर्शनों के लिए पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।