लापता बैंककर्मी के मामले में तीन हिरासत में

23
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

हरिद्वार: बीती देर शाम से कोतवाली गंगनहर के क्षेत्रांतर्गत ग्राम मतलबपुर से लापता 42 वर्षीय विक्रम सैनी के साथ परिजनों ने अनिष्ट की आशंका व्यक्त की है। विक्रम सैनी सरकारी बैंक में कार्यरत था।

इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को शिकायत की थी। सोमवार की सुबह विक्रम सैनी की बाइक गंगनहर सोलानी पार्क रुड़की की पटरी पर लावारिस हालत में बरामद की थी। इसके बाद शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल से घटना के खुलासे में लगी हुई है।

उल्लेखनीय है कि लापता विक्रम सैनी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सिविल लाइन रुड़की में सेवारत है। रविवार की सायं को सेवानिवृत्त बैंक कर्मी वीके गुप्ता के फोन आने पर अपनी बाइक से वह गांव मतलबपुर स्थित अपने आवास से रुड़की पहुंचे, लेकिन जब वह नहीं लौटे तो परिजनों की बेचैनी बढ़ी। इसी बीच रात 8 बजे के उपरांत विक्रम सैनी ने अपनी बहन को फोन कर दो, तीन लोगों के नाम लेकर अपने उत्पीड़न की बात बताई। इसके तुरंत बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। इससे घबराए परिजनों ने इस घटना की सूचना गंगनहर पुलिस को देकर लापता विक्रम सैनी का पता लगाने की गुहार लगाई।

सोमवार की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर सोलानी पार्क रुड़की से आगे पटरी पर विक्रम सैनी की बाइक लावारिस हालत में खड़ी बरामद की गई। गंगनहर पुलिस हिरासत में लिये वीरेंद्र गुप्ता निवासी आवास विकास कालोनी रुड़की, अशोक कश्यप निवासी आदर्श नगर रुड़की व उसके रिश्तेदार विनय कश्यप शराब ठेकेदार निवासी लक्सर से पूछताछ में लगी है। काल डिटेल तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना में इनकी संलिप्तता की पुष्टि कर लापता बैंक कर्मी की वापसी के लिए प्रयास कर रही है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों को विक्रम सैनी के साथ अनिष्ट की आशंका बनी हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %