45वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड पाॅवर स्पोर्ट्स ग्रुप का शानदार जीत से आगाज

0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

देहरादून: ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में गुजरात ऊर्जा विकास निगम द्वारा आयोजित की जा रही 45वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में आज हुए मुकाबले में उत्तराखंड पाॅवर स्पोर्ट्स ग्रुप ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली  ट्रांसमिशन कार्पोरेशन की टीम को बेहतरीन अंतर से हराकर अपना मुकाबला जीत लिया। उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप के टीम मैनेजर श्री दीपक मधवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बड़ोदरा में आयोजित आज के मुकाबले में उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 146 रन बनाए। उत्तराखंड की ओर से बैटिंग करते हुए जगदीश चंद्र ने 17 बॉल में 26 रन तथा शेखर पाठक ने 21 बॉल में 24 रन बनाए। इसके अलावा अक्षय कुमार सिंह ने 23 अनूप तोमर ने 19 तथा देवेंद्र अधिकारी ने 18 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेली। दिल्ली ट्रांसमिशन कारपोरेशन की ओर से प्रदीप, अनुराग तथा मनोज राजपूत ने दो दो विकेट लिए। आगे जानकारी देते हुए टीम मैनेजर दीपक मधवाल ने बताया कि जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ट्रांसमिशन कारपोरेशन की टीम उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स की कसी हुई गेंदबाजी एवं बेहतरीन फील्डिंग के आगे 20 ओवरों में 9 विकेट पर मात्र 79 रन ही बना सकी। दिल्ली की पारी में अनुराग ने 28 बॉल में 38 रन की पारी खेली। उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की ओर से कप्तान किरण सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 2.5 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट तथा मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लेते हुए उत्तराखंड के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त किया। कप्तान किरण सिंह के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप का अगला मैच तमिलनाडु से होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %