शिमला में होटल मैनेजर और टूरिस्ट गाइडों के बीच खूनी संघर्ष, तीन घायल
शिमला: राजधानी शिमला में दो टूरिस्ट गाइड और होटल मैनेजर के बीच लड़ाई में इन तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सोमवार आधी रात का है।
पुलिस के अनुसार ओल्ड बस स्टैंड के पास स्थित होटल राजदूत में होटल मैनेजर और दो टूरिस्ट गाइडों के बीच झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि टूरिस्ट गाइड और मैनेजर ने एक दूसरे पर कांच की बोतल से वार करने शुरू कर दिए। इससे उनके सिर पर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रिपन अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है।
प्रदीप शर्मा पुत्र गुलाब सिंह गांव बगनाल, पीओ झाकंडो, तहसील शिलाई जिला सिरमौर ने मामला दर्ज करवाया है कि होटल राजदूत शिमला में बीते सोमवार की आधी रात करीब एक बजे जब वह सोने के लिए जा रहा था, तभी उसे झगड़ने की आवाज सुनाई दी। इस दौरान उसने देखा कि हरीश उर्फ ऋषव और होटल मैनेजर मेहर चंद आपस में लड़ रहे थे और खून से लथपथ थे। उनके सिर से खून निकल रहा था। जब उसने दोनों को छुड़ाया तो होटल मैनेजर मेहर चंद ने उसके सिर पर भी पीछे से शीशे की बोतल से वार कर दिया। इसे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
होटल के मैनेजर ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है। मेहर चंद डोगरा पुत्र लायक राम तहसील रामपुर बुशहर जिला शिमला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह होटल राजदूत में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आधी रात को टूरिस्ट गाइड का काम करने वाले और होटल कर्मचारी प्रदीप और हरीश आए और उससे पैसे की मांग की। मना करने पर हरीश और प्रदीप ने उसे पीटा और सिर पर कांच की बोतल से हमला किया।