ग्लोबल समिट को भव्य बनाने में प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत
–उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व समापन कार्यक्रम में गृहमंत्री करेंगे शिरकत
देहरादून: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारिया जोर शोर से जारी है। समिट में प्रधानमंत्री और गृह मत्री शिरकत करेंगे। इस वजह से कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है।
आठ दिसम्बर को उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के 9 दिसम्बर को समापन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस मामले में उत्तराखण्ड भाजपा संगठन प्रधानमंत्री व अमित शाह के जोरदार स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
समिट की तैयारियों में पूरा शासन प्रशासन जुटा हुआ है। एक तरफ राजधानी दून के उस क्षेत्र को जहां से वीआईपी का आना जाना होगा। दून के उस हिस्से सजाने संवारने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल स्थल एफआरआई के ग्राउंड में समिट की तैयारियां दिन रात की जा रही है। मंच निर्माण से लेकर मेहमान उघोगपतियों के बैठने के विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। पंडाल में डेस्टीनेशन उत्तराखण्ड की झलक दिखाने के लिए तमाम अच्छे व दर्शनीय स्थलों के चित्र प्रदर्शित किये गये हैं।
प्रधानमंत्री के आने के कारण सुरक्षा एजेसिया पूरे देहरादून की गतिविधियों पर अपनी नजर गढ़ाए हुए है। राजधानी की सडकों को भी चकाचक बनाने पर काम लगातार जारी है।खराब मौसम के चलते रात में काम में दिक्कत आने के कारण अब दिन में ही काम किया जा रहा है।