हिप्र में आज से महंगी होगी शराब, जानिए रेट लीस्ट

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

शिमला: हिमाचल में शनिवार से शराब महंगी होगी। पहली अप्रैल से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगी और दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई है कि तय रेट पर ही वह शराब बेचें, न कम और न ज्यादा रेट वसूलें। यही नहीं, प्रदेश में देसी शराब के दाम बढ़ गए हैं।

आबकारी विभाग ने शराब के दाम में 5 से लेकर 20 रुपए तक की बढ़ौतरी की है। शराब की नई बढ़ी हुई दरें शनिवार से लागू होंगी। विभाग ने अधिकतम व न्यूनतम रिटेल प्राइस दोनों तय कर दिए हैं। इसके बाद हिमाचल का कोई भी शराब कारोबारी न तो तय रेट से कम कीमत पर और न ही ज्यादा कीमत पर शराब बेच पाएगा।

विभाग ने एचपीजीआईसी (हिमाचल प्रदेश जनरल इंडस्ट्री कार्पोरेशन) द्वारा तैयार की जा रही देसी शराब की जो नई दरें तय की हैं, उसमें प्रति बोतल 20 रुपए की बढ़ौतरी के साथ 235 रुपए में बेची जाएगी। हाफ बोतल 10 की बढ़ौतरी के साथ 125 रुपए में बिकेगी, वहीं क्वार्टर 5 की बढ़ौतरी के साथ 65 रुपए में बेची जाएगी।

यही नहीं विभाग ने अन्य ब्रांड की देसी शराब की भी नई दरें तय की हैं, जिसमें भी 5 से लेकर 20 रुपए तक की वृद्धि की गई है। बोतल बढ़ी कीमतों के बाद 230 रुपए में, हाफ 120 और क्वार्टर अब 60 रुपए में बिकेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %