हिमाचल में 5 अगस्त को होगी नौवीं और 11वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा, डेटशीट जारी

0 0
Read Time:3 Minute, 56 Second

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नौवीं और 11वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट परीक्षा पांच अगस्त को लेगा। यह परीक्षा सायंकालीन सत्र में होगी, जिसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है। यह कंपार्टमेंट परीक्षा एक ही दिन होगी, जिसमें नौवीं और 11वीं कक्षा के करीब 55 विभिन्न विषयों का पेपर लिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ-साथ परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी। परीक्षार्थियों को सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा, जबकि परीक्षा हाल में उचित दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। 

नौंवी कक्षा की डेटशीट
5 अगस्त को नौंवीं कक्षा की अंग्रेजी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गणित, हिंदी, संस्कृत, कला-ए (स्केल और ज्योमिति), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ऑटोमेटिव (एनएसक्यूएफ), हेल्थ केयर (एनएसक्यूएफ), इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेब्लड सर्विसेज  (आईटीईएस) (एनएसक्यूएफ), मीडिया एंड एंटरटेनमेंट  (एनएसक्यूएफ), रिटेल  (एनएसक्यूएफ), फिजिकल एजूकेशन  (एनएसक्यूएफ), टेलीकॉम  (एनएसक्यूएफ), टूरिज्म एंड होस्पीटेलिटी  (एनएसक्यूएफ), बीएफएसआई  (एनएसक्यूएफ),  अपारेल्स मेड अपस एंड होम फरनिशड,  (एनएसक्यूएफ), ब्यूटी एंड वेलनेस  (एनएसक्यूएफ), इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर  (एनएसक्यूएफ), प्लंबर (एनएसक्यूएफ) और सामाजिक विज्ञान की कम्पार्टमेंट की परीक्षा होगी।

11वीं कक्षा की डेटशीट
जमा एक की हिस्ट्री, बायोलॉजी, ज्योग्राफी, संस्कृत, इंग्लिश, बिजनेस स्टडीज, फिजिक्स, हिंदी, कैमिस्ट्री, इकोनोमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, अकाउंटेंसी, मैथ, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, एग्रीकल्चर  (एनएसक्यूएफ), ऑटोमेटिव (एनएसक्यूएफ), हेल्थ केयर (एनएसक्यूएफ), इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेब्लड सर्विसेज  (आईटीईएस) (एनएसक्यूएफ), मीडिया एंड एंटरटेनमेंट  (एनएसक्यूएफ), रिटेल  (एनएसक्यूएफ), फिजिकल एजुकेशन  (एनएसक्यूएफ), टेलीकॉम  (एनएसक्यूएफ), टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी  (एनएसक्यूएफ), बीएफएसआई  (एनएसक्यूएफ),  अपारेल्स मेड अपस एंड होम फरनिशड,  (एनएसक्यूएफ), ब्यूटी एंड वेलनेस  (एनएसक्यूएफ), इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर  (एनएसक्यूएफ), प्लंबर  (एनएसक्यूएफ) की कंपार्टमेंट परीक्षा होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %