चौपाल में बीयर बार के कर्मचारी और प्रत्यक्षदर्शी ने ऐसे बचाई 13 लोगों की जान

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के चौपाल में भरभराकर गिरे चार मंजिला भवन के भीतर दर्जनों लोग थे, लेकिन समय रहते बीयर बार के मालिक चंदन शर्मा, ढाबा मालिक कृष्ण दत्त शर्मा और प्रत्यक्षदर्शी विनोद पनाइक ने करीब 12 से 13 लोगों की जान बचा ली। वहीं, शनिवार को अवकाश होने के कारण भी लोग बैंक में कामकाज निपटाने नहीं आए थे। अन्यथा, बड़ा हादसा हो सकता था। चार मंजिला भवन में यूको बैंक चौपाल की शाखा, कृषि ग्रामीण विकास बैंक की शाखा, कर्मचारियों के आवास, एक ढाबा और धरातल मंजिल पर एक बीयर बार चलता था। बैक में हर दिन सुबह से शाम तक सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। 

यदि अवकाश नहीं होता तो चंद मिनटों में पूरा भवन खाली होना संभव नहीं था। सड़क पर खड़े विनोद पनाइक ने बताया कि उन्हें भवन की सीढ़ियां धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठती नजर आईं। इस पर उन्होंने जोर-जोर से आवाज लगाकर लोगों से बिल्डिंग से बाहर निकलने के लिए कहा। वहीं, बीयर बार के तालिक चंदन शर्मा ने कहा कि जब दीवारों, दरवाजे और खिड़कियों के चटकने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने बीयर बार में बैठे सभी लोगों को अलर्ट कर दिया। भवन गिरने का आभास होते ही उन्होंने लोगों को बीयर बार से भागने के लिए सचेत किया। वहीं, चार मंजिला भवन के गिरने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। प्रशासन की ओर से एसडीएम ने प्रभावितों को फौरी राहत दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %