भोपाल में होगा साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी उद्घाटन

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

भोपाल:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत के सबसे समावेशी साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ का उद्घाटन तीन अगस्त को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में करेंगी। साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने बताया कि आयोजन 3 से 6 अगस्त के बीच होगा। उन्होंने कहा कि ‘उन्मेष’ के हर संस्करण में नए विषयों को जोड़ने का प्रयास होता है, ताकि लेखकों के नए समूह को चर्चा में शामिल होने का अवसर मिल सके और उनकी सृजनात्मकता को नई दिशाएँ प्राप्त हो सकें। 

इस साहित्य उत्सव के साथ ही संगीत नाटक अकादमी द्वारा ‘उत्कर्ष’ शीर्षक से लोक एवं जनजातीय प्रदर्शनकारी कलाओं का राष्ट्रीय उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों समारोहों का उद्घाटन राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित रहेंगी।

 ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर आयोजित हो रहे इस उत्सव को साहित्य अकादमी नई दिल्ली, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं। उन्मेष उत्सव में 75 से अधिक कार्यक्रमों में 100 भाषाओं के 575 से अधिक लेखक सहभागिता कर रहे हैं। भारत के अतिरिक्त 13 अन्य देशों के लेखक भी उत्सव में शामिल होंगे। ‘उन्मेष’ का यह दूसरा संस्करण है। पहला 
आयोजन गत वर्ष जून में शिमला में किया गया था। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %