प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद भी भारत के गुण गा रहे इमरान खान
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद भी भारत के गुण गा रहे हैं। गुरुवार रात लाहौर में आयोजित एक रैली में इमरान ने भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत अपने लोगों की भलाई के लिए नीतियां बनाता है।
इमरान खान को हाल ही में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया था। नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव से जूझते हुए भी इमरान ने भारत की जमकर प्रशंसा की थी। उन्होंने भारतीयों को खुद्दार कौम कहा था। तब तत्कालीन विपक्षीए अब सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग ;नवाजद्ध की नेता मरियम नवाज ने यहां तक कह दिया था कि यदि इमरान को भारत इतना ही पसंद है तो वे वहीं क्यों नहीं चले जाते।
अब सत्ता जाने के बाद भी इमरान के सुर नहीं बदले हैं। गुरुवार को लाहौर में आयोजित रैली में समर्थकों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान सरकार की विदेश नीति अपने लोगों की भलाई की बजाए दूसरों की भलाई का काम करती है। इसके विपरीत भारत के फैसले अपनी जनता की भलाई पर आधारित होते हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत की प्रशंसा उस देश की स्वतंत्र विदेश नीति के कारण करते हैं।
आज भारत स्वयं को तटस्थ भी कहता है किन्तु क्वाड में रह कर अमेरिकी गठबंधन का हिस्सा भी है। वह पाबंदी के बावजूद रूस से तेल आयात कर रहा है क्योंकि इसमें भारत को अपने देशवासियों की भलाई दिखती है। इमरान ने कहा कि वह पाकिस्तान को भी एक स्वतंत्र विदेश नीति के रास्ते पर ले जा रहे थे किन्तु अंतरराष्ट्रीय ताकतों ने इसे पसंद नहीं किया और उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा।