पूर्व सीएम हरीश रावत के स्वास्थ्य में सुधार,  जनरल वार्ड में शिफ्ट

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

देहरादून:  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कोरोना संक्रमित हैं। उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. जहां उनकी हालत में सुधार देखने को मिल रहा है।
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पूर्व सीएम हरीश रावत की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वे वहां कुछ समय और स्वास्थ्य लाभ लेंगे।

उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के मुताबिक, उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।

उन्हें आईसीसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उनकी पत्नी और बेटी व स्टाफ में शामिल दो अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के संपर्क में आए। उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हरीश रावत को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था।

फिलहाल, हरीश रावत अभी कुछ दिन और दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती रहेंगे, जबकि उनकी धर्मपत्नी रेणुका रावत को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल  कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हरीश रावत जन-जन के नेता हैं और वे जल्द स्वस्थ होकर जनता के बीच आएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %