देश के विकास में मातृभाषा का महत्व अधिक : राज्यपाल

0 0
Read Time:4 Minute, 39 Second

धर्मशाला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि देश के विकास में मातृभाषा का महत्व अधिक होता है। भारत को यदि विश्व गुरु बनना है तो वह कार्य अपनी मातृभाषा में किया जा सकता है। राज्यपाल आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग तथा भारतीय शिक्षण मंडल के संपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: हिंदी एवं भारतीय भाषाओं के विकास के लिए वरदान’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से पहली बार उपनिवेशवादी सोच को समाप्त करने का प्रयास किया गया है। नई शिक्षा नीति की सोच रोजगार प्रदाता के रूप में बनने की है ना कि रोजगार मांगने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हमें श्स्वश् का अक्षर दिया है जिसका अर्थ है जो भी है वह मेरा है, स्वदेश व स्वसंस्कृति एवं स्व इतिहास। उसे जागृत करने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति सक्षम है। उन्होंने कहा कि स्व जागृत होगा तो हमें विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।

आर्लेकर ने कहा कि वर्तमान शिक्षा नीति हमें केवल नौकरी मांगने वाला बनाती है नौकरी देने वाला नहीं। वर्तमान शिक्षा नीति युवाओं को जमीन से नहीं जुड़ती है लेकिन, इस के विपरीत राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमें किस दिशा में जाना है, हमें बताती है।

भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर ने कहा कि अंग्रेजों ने 1935 में देश की शिक्षा व्यवस्था को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जबकि उस समय देश की साक्षरता लगभग 100 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा अंग्रेजों के सर्वेक्षण से ही सामने आया था। उन्होंने कहा कि 185 वर्ष के बाद अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति आई है जो वास्तव में भारत की राष्ट्रीय लक्ष्य को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा नीति बराबरी का अधिकार देती है। भारतीय भाषाओं को मान्यता देती है। उन्होंने कहा कि भारत में बोली जाने वाली हर भाषा और बोली राष्ट्रभाषा है लेकिन बिना संवैधानिक संशोधन के अंग्रेजी आज भी हम पर हावी है।

उन्होंने कहा कि देश के दस सबसे अधिक जी.डी.पी. वाले देशों में भारत को छोड़कर सभी देशों में शिक्षा उनकी मातृभाषा में दी जाती है। उन्होंने आह्वान किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हमें अवसर दिया है जिसका लाभ हम सब को लेने की आवश्यकता है।

इससे पूर्व, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने राज्यपाल को सम्मानित किया तथा स्वागत किया । उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय ऐसा पहला विश्वविद्यालय था जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मार्गदर्शिका तैयार की तथा इस नीति को कार्यान्वित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सबसे पहले अपनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से भारतीय संस्कृति से जुड़ाव का ठोस प्रयास किया गया है और पहली बार अपनी भाषा देने का प्रयास हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %