राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और विभिन्न पहलुओं पर कार्यशाला का आयोजन
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में वीरवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन और विभिन्न पहलुओं पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षा बोर्ड, विद्या भारती तथा हिमाचल शिक्षा सर्व हितकारी समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में 21 प्रबुद्ध शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्राचीन और सनातन भारतीय ज्ञान और विचार की समृद्ध पंरपरा के आलोक में तैयार की गई है। भारतीय युवाओं को भारत के बारे में उसकी विविध सामाजिक, सांस्कृतिक और तकनीकी आवश्यकताओं सहित यहां की अद्वितीय कला, भाषा और ज्ञान सहित अन्य पहलुओं की जानकारी होना आवश्यक है। नई शिक्षा नीति छात्रों को उच्च गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध करवाने और भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाने में योगदान देगी।
उधर एक दिवसीय इस कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले प्रबुद्ध शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व सुझाव साझा किए। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इनके सुझावों को कार्यानिवत किया जाएगा जिसका फायदा छात्रों को होगा।