Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
Read Time:53 Second
देहरादून: उत्तराखंड से तीन आईएएस अफसरों को केंद्र के लिए इम्पैनल किया गया है।
यह तीनों साल 2003 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सौजन्या के पास उत्तराखंड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
उनके पति दिलीप जावलकर अपनी ईमानदार और स्वच्छ छवि के लिए लोकप्रिय हैं। दिलीप जावलकर इस समय उत्तराखंड में पर्यटन जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
इसके अलावा सचिन कुर्वे जो कि हाल ही में महाराष्ट्र में अपनी प्रतिनियुक्ति काट कर आए हैं उन्हें भी केंद्र में इम्पैनल किया गया है।