गैरसेंण में तत्काल एसडीएम और तहसीलदार की नियुक्ति की जाए: कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप

1
0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने राज्य की स्थाई ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण में तत्काल एसडीएम और तहसीलदार के पदों पर उपयुक्त व्यक्तियों की नियुक्ति किए जाने की मांग की है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि एक और तो भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को राज्य के ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था परंतु अभी अरसे से गैरसेंण में ना तो वहां पर एसडीएम है और ना ही तहसीलदार। जिससे स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि एक ओर राज्य विधानसभा का गैरसेंण में प्रस्तावित विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया गया है और देहरादून में गैर गैरसेंण की बजाय विधानसभा सत्र को आहत किया जा रहा है और दूसरी और स्थानीय स्तर पर भी स्थानीय प्रशासन की ओर सरकार ने अनदेखी की हुई है ्

उन्होंने इसे गैरसेंण की जनता का अपमान बताया और कहा कि यह राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का भी अपमान है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %