आईएमए पासिंग आउट परेड संपन्न: भरतीय सैन्य अकादमी ने देश को दिए, 425 नए सैन्य अधिकारी

0 0
Read Time:2 Minute, 17 Second

देहरादून:  आईएमए पासिंग आउट परेड संपन्न होने के साथ देश की सेना में आज 425 अधिकारी और शमिल हो गए हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते पूर्व में आयोजित पासिंग आउट परेड की तरह ही इस बार भी कैडेट्स के परिजन शामिल नही हो सके।

भरतीय सैन्य अकादमी द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पासिंग आउट परेड का आयोजन पूरी सादगी के साथ आयोजित किया गया।

जबकि कोरोना काल से पूर्व पासिंग आउट परेड बड़े भव्य समारोह के साथ आयोजित की जाती रही हैं।

इस दौरान पास आउट होने वाले सभी कैडेट्स के परिजन परेड समारोह में शमिल होते थे।

परेड के बाद पीपिंग व ओथ सेरेमनी के साथ ही 425 कैडेट्स लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेना में शमिल हो गए हैं।

425 नए नियुक्त सैन्य अधिकारियों में से 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना में अपनी सेवायें देगें।

जबकि शेष 84 अधिकारी 9 मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने है।

आज आयोजित पासिग आडट परेड के साथ ही देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश.विदेश की सेना को 62 हजार 987 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव भी जुड़ गया है। इनमें से 2587 अधिकारी मित्र देशों की सेना को मिले है।

पासिंग आउट परेड के तहत सैन्य अधिकारी बने कैडेट्स में यूपी के 66, हरियाणा के 38 कैडेट्स उत्तराखंड के 37 पंजाब के 32, बिहार के 29 कैडेट्स शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %