राजकीय चिकत्सालय में महापौर ने वितरित की हाइजीन किट

ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने राजकीय चिकित्सालय में स्वच्छता प्रहरियों को हाइजीन किट वितरित की। महापौर ने कहा कि स्वच्छता प्रहरियों को ड्यूटी के दौरान इंफेक्शन ना हो इसका विशेष ध्यान रखे जाने की जरूरत है।
उत्तराखंड रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में मंगलवार की दोपहर गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत स्वच्छता प्रहरियों को हाइजीन किट वितरित की गईं। मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ स्वच्छता प्रहरियों को हर दिन नई चुनौतियों से जूझना पड़ता है। उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी समाज की जिम्मेदारी है। हाइजीन किट उनके स्वयं की सुरक्षा के लिए एक हथियार साबित होगी।
महापौर ने उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन कुंदन सिंह टोलिया से ऋषिकेश नगर निगम के स्वच्छता प्रहरियों को फर्स्टएड ट्रेनिंग देने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही नगर निगम प्रांगण में कैम्प लगवाया जायेगा। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी की और से ऋषिकेश नगर निगम को पूर्ण सहयोग की बात भी कही।
इस दौरान नवनीत सिंह राणा चेयरमैन रेडक्रॉस नैनीताल ,सीएमएस ऋषिकेश डॉ.रमेश सिंह राणा, नीरज गुप्ता, डॉक्टर वी एस टोलिया, डॉक्टर रोहित उपाध्याय, आशीष कुमार, संतोषी देवी आदि मौजूद रहे।