मानवाधिकार संगठन ने राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

देहरादून: मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मसूरी रोड स्थित पुरुकुल हेरिटेज ग्रीन में जस्टिस राजेश टंडन के कार्यालय में उत्तराखंड को बनाने में अपना सहयोग देने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस राजेश टंडन, अति विशिष्ट अतिथि पदमश्री डॉक्टर बीकेएस संजय रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने की और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। सम्मानित होने वालों में सुरेश, अशोक वर्मा, अनिल वर्मा, प्रदीप कुकरेती, हरि ओम ओमी, केशव उनियाल, रामलाल खंडूरी, राजेश पंथरी, सुरेश जोशी, अनीता सक्सेना, मोहन खत्री जैसे वरिष्ठ आंदोलनकारी शामिल रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि संस्था द्वारा उत्तराखंड के विकास में कार्यों के बारे में अवगत कराया और उत्तराखंड आंदोलनकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि संगठन आप सब लोगों के साथ है जहां भी हम सब की आपको जरूरत पड़ेगी हमारा संगठन आपको वहां खड़ा मिलेगा। इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन एवं पदमश्री डॉक्टर बीकेएस संजय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उत्तराखंड को विकसित करने में सब लोग अपना सहयोग दे और प्रयास करें। इस मौके पर सभी ने उत्तराखंड आंदोलनकारियों को याद किया और शहीद हुए आंदोलनकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, रेखा निगम, विशंभर नाथ बजाज, पीसी वर्मा, एसपी सिंह, अब्बास, सुनीता रावत, सोनिया रावत, अजीत, कौशल, शशि टंडन आदि लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %