अस्पताल जनता के द्वारः तीन सौ से अधिक मरीजों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

गोपेश्वर: अस्पताल जनता के द्वार के तहत मंगलवार को चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के रौता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तीन सौ से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से से विकासखंड पोखरी के सुदूरवर्ती क्षेत्र रौता में मंगलवार को मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्री रोग बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न रोगों का परीक्षण किया गया। शिविर में सात दिव्यांगजनों का सत्यापन, 12 मानिसक रोगी एवं और चार दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ गांव रौता, चैण्डी, सैरा, मालकोटी आदि स्थानों से ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।

इस दौरान सैरा मालकोटी के ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी को सैरा मालकोटी में सड़क की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा ने स्वास्थ्य शिविर आये अधिकारियों एवं ग्रामीण का आभार जताया और कहा इस प्रकार की शिविर लगने चाहिए जिससे आम लोगों को इसका फायदा मिल सके।

स्वास्थ्य शिविर में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, आपर मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा. बीपी सिंह, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल, ग्राम प्रधान रौता बीरेंद्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिशंकर पुष्पा चैधरी, जिला पंचायत सदस्य अनुप चन्द्र रौतियाल आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %