अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर मातृ शक्तियों को किया गया सम्मानित

0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

प्रयागराज: अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर मुट्ठीगंज स्थित राजाबारा के हाता शिव मंदिर के प्रांगण में जनहित संघर्ष समिति द्वारा मातृ पूजन, वंदन एवं अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मातृ शक्तियों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायती उदासीन अखाड़ा के महंत जगतार मुनि ने कहा कि सम्पूर्ण सृष्टि मां के बिना सम्भव नहीं और मां का कोई विकल्प है ही नहीं। उन्होंने कहा कि इस दुनिया से जाने के लिए कई रास्ते हैं, पर इस संपूर्ण चराचर में बगैर मां के कोई आ ही नहीं सकता। समिति के अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी एवं उपाध्यक्ष राजेश केसरवानी एवं थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज राजेश मौर्या ने कहा कि जीवन देने का नाम ही मां है। उन्होंने कहा कि मां किसी भी रूप में हो पशु पक्षी मानव या अन्य किसी योनि के रूप में हो वह हर रूप में कष्ट सहकर अपने बच्चों को पालती है, उसकी रक्षा करती है। इसके साथ ही शिक्षा दीक्षा देकर सही और गलत मार्ग का एहसास कराती है। इसलिए सम्पूर्ण ब्रह्मांड में मां एक सर्वश्रेष्ठ योद्धा होती है। कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में हर उस सजीव और निर्जीव चीज को भी मां की संज्ञा दी गई है, जो जीवन देने के साथ पालने का भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करती है। जैसे हम धरती, गंगा, गऊ और मातृभूमि भारत को भी मां कहते हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है हर रूप में मां की सेवा करें और उसकी रक्षा करें।

कार्यक्रम के संयोजक जनहित संघर्ष समिति के युवा अध्यक्ष अभिलाष केसरवानी ने मातृ शक्तियों का पूजन, वंदन, अभिनंदन एवं आरती करके उन्हें सम्मानित किया। कहा कि ईश्वर से बढ़कर मां होती है और उसके ही चरणों में ईश्वर का स्वर्ग होता है। कार्यक्रम का संचालन जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मि जायसवाल ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से प्रेमलता जायसवाल, निधि जायसवाल, प्रीति राजपूत, किरन पूर्वी जायसवाल, सुनीता देवी, प्रीति चौरसिया, संगीता केसरवानी, प्रीति रोहेला, प्रीति गुप्ता, माया केसरी आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %