कन्हैया हत्याकांड के विरोध में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
कुल्लू: राजस्थान में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में वीरवार को कई संगठनों द्वारा विरोध प्रकट किया गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्लामिक संगठन व राजस्थान सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया। हिंदू संगठनों द्वारा इस्लामिक जेहादियों का पुतला भी फूंका गया।
कुल्लू मुख्यालय स्थित ढालपुर चौक में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिंदू जागरण मंच सहित अन्य संगठनों के वक्ता सुनील, बीर सिंह गुलेरिया, खुशाल ने कहा राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाडे हिंदू युवक कन्हैया की ईस्लामिक जिहादीयों द्वारा दुकान में घुस कर नृसंश हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कन्हैया द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई थी।
यही नहीं इस्लामिक जेहादियों द्वारा दुकान में घुस कर हत्या की तथा उसका वीडियो भी जारी किया।
उन्होंने कहा जेहादियों ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धमकी दे कर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। इस घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है ।
कन्हैया को गत 7 दिनों से जान से मारने की धमकियां इस्लामिक जिहादियों द्वारा मिल रही थी उसने संबंधित थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते पुलिस प्रशासन ने किसी प्रकार की सुरक्षा कन्हैया को उपलब्ध नहीं कराई । राजस्थान , हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है ।
उन्होंने कहा आतंकवादी संगठन सिमी का अवतार कट्टरवादी इस्लामिक संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( p की अत्यधिक सक्रियता और उनके वोटों की लालची राजस्थान की गहलोत सरकार भी न केवल उनके असवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर रही है बल्कि उनको हिन्दू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है ।
पिछले वर्षों से राजस्थान के हिन्दू समाज को षड्यंत्र पूर्वक आतंकित व प्रताड़ित किया जा रहा है । इस्लामिक आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है । राजस्थान में योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किए जा रहे हैं । भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव श्रीराम नवमी पर शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किए गए । जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा ।
राजस्थान में तनाव की स्थिति बनी । हिन्दू समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई । बाद में कुछ स्थानों पर हनुमान जयंती की शोभायात्राओं पर भी पथराव हुआ।
विश्व हिन्दू परिषद राष्ट्रपति महोदय से मांग करता है कि राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए तथा हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाय।
उन्होंने कहा आतंकवादी संगठन सिमी का अवतार कट्टरवादी इस्लामिक संगठन पापुलर फ्रंट देश में बेन किया जाये । राजस्थान में रहने वाले राष्ट्रविरोधी सामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही की जाए। मृतक के परिजनों को पांच करोड़ रुपए सहायता राशि देने का आदेश जारी की जाए।