हिमाचल: सरप्राइज विजिट करेगी केंद्र की स्पेशल टीम
शिमलाः देवभूमि हिमाचल प्रदेश कितना स्वच्छ है इसका सही आंकड़ा अब सामने आएगा। केंद्र की टीम कभी भी हिमाचल के गांवों का सरप्राइज विजिट कर सकती है। बड़ी बात यह है कि जिला ग्रामीण विकास विभाग को भी इस बात का पता नहीं होगा की टीम किस गांव का निरीक्षण करेगी। दिखावे के लिए पहले से कोई पुख्ता प्रबंध न किए जा सकें, इसके लिए केंद्र की टीम ने योजना में यह बड़ा बदलाव किया है। बिना सीक्रेसी लीक किए निरीक्षण के लिए पहुंचने वाली टीम किसी भी गांव का सरप्राइज विजिट कर सकती है। जिला ग्रामीण विकास विभाग को एक दिन पहले बताया जाएगा कि टीम आ रही है। हालांकि टीम किस गांव में जाएगी, यह पूरी तरह सीक्रेट रहेगा। जिला विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मौके पर ही इस बात का पता चलेगा। स्वच्छता के स्तर को आंकने के लिए कई पहलुओं को मद्देनजर रखा जाएगा। गांव में पहुंचकर हर प्रकार की स्वच्छता तथा सुविधाओं की जांच की जाएगी। जाहिर है कि हिमाचल की कई पंचायतों को स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कृत किया जा चुका है। दावा है कि अधिकांश गांव स्वच्छ हैं तथा स्वच्छता के नियमों को अपना रहे हैं।
यही दावा किया जाता है कि स्वच्छता के क्षेत्र में ग्राउंड लेवल पर बहुत बढिय़ा काम हो रहा है। केंद्र की टीम ने वास्तविकता का पता लगाने के लिए नया प्लान तैयार किया है। सूत्र बतातें हैं कि एक से दो जिला का टीम निरीक्षण भी कर गई है। अब सरप्राइज विजिट तय करेगा कि कौन सा जिला कितना स्वच्छ है। गांवों की स्वच्छता से ही केंद्र की टीम जिला की स्वच्छता के स्तर का आकलन कर लेगी। यदि विजिट के लिए चयनित किए गए गांव संपूर्ण स्वच्छ पाए गए, तो जिला को भी पूरी तरह साफ सुथरा मान लिया जाएगा। यदि गांवों में स्वच्छता सही नहीं पाई गई तो पूरा जिला ही स्वच्छता को लेकर संदेहास्पद स्थिति में आ जाएगा। चाहे जो भी हो, लेकिन हिमाचल की स्वच्छता के दावों की हकीकत अब पता चलेगी। संबंधित विभाग जोकि यह मानते हैं कि स्वच्छता के क्षेत्र में उनके जिला सबसे बेहतर है उनके विश्वास के पीछे की सच्चाई सबके सामने होगी। तय हो जाएगा कि प्रशासन की तरफ से स्वच्छता के क्षेत्र में कितने बेहतर प्रबंध व प्रयास किए गए हैं।
(एचडीएम)