हिमाचल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेशवासियों को दी एम्स सहित 3650 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

0 0
Read Time:3 Minute, 47 Second

शिमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे में प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने राज्य में 3650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स बिलासपुर का उद्घाटन भी शामिल है।

प्रधानमंत्री बुधवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे बिलासपुर के समीप कोठीपुरा स्थित एम्स परिसर पहुंचे और इस अत्याधुनिक अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2017 में इसकी आधारशिला रखी थी। 1470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एम्स अत्याधुनिक अस्पताल है। इसमें 18 स्पेशियलिटी, 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, 18 मड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 750 बिस्तर की व्यवस्था है।

बाद में प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करने बिलासपुर के लुहणु मैदान पहुंचे, जहां से उन्होंने एम्स बिलासपुर का विधिवत उद्घाटन किया। नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से पिंजौर से नालागढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर 1690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली लगभग 31 किलोमीटर लंबी परियोजना की आधारशिला रखी। चार लेन के इस राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 18 किमी का हिस्सा हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आता है और शेष भाग हरियाणा में पड़ता है। यह राजमार्ग हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र नालागढ़-बद्दी में बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित करेगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी गति देगा। इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इसी तरह प्रधानमंत्री ने नालागढ़ में करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की भी वर्चुअल आधारशिला रखी। इस मेडिकल डिवाइस पार्क में उद्योग स्थापित करने के लिए 800 करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापन पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री ने बंदला में गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। इस पर लगभग 140 करोड़ रुपये व्यय होगा। इस कॉलेज से पनबिजली परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षित कामगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %