हिमाचल प्रदेश: शिमला, मंडी में भूकंप के झटके
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मंडी जिले में बीती रात और आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक शिमला जिले में भूकंप के झटके रात्रि दो बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए। इनकी तीव्रता दो दशमलव आठ रही। भूकंप का केंद्र रत्नाड़ी के समीप गोहाच में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। बुधवार सुबह सात बजकर 45 मिनट पर मंडी जिला में रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे। इसका केंद्र सुंदरनगर क्षेत्र के जय देवी में रहा। भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई वर्षों से मध्यम से कम तीव्रता के भूकंप के झटकों के आने से लोगों में भय व्याप्त है। मौसम विज्ञानी प्रदेश में विनाशकारी भूकंप आने के संकेत दे चुके हैं। वर्ष 1905 में प्रदेश के चंबा और कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।