हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में एम्स की शुरुआत के साथ मिलेगी डायलिसिस की सुविधा

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दशहरा पर्व पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद इस क्षेत्र और आसपास के इलाके के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।1471.4 करोड़ रुपये के बजट में तैयार बिलासपुर एम्स में कैंसर थेरेपी की सुविधा के साथ रीनल ट्रांसप्लांट भी उपलब्ध होगा।

आइये जानते हैं कि क्या है और खास इस विश्वस्तरीय अस्पताल में

बिलासपुर में एम्स 24 घंटे आपातकालीन सुविधा के साथ, गंभीर रोगों के उपचार और महंगे टेस्ट उपलब्ध होंगे। एम्स 750 में से 150 बेड की सुविधा के अलावा 10 स्पेशलिटी और 10 सुपर स्पेशलिटी की ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

डायलिसिस, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनों, अमृत फार्मेसी, जन औषधि केंद्र और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक की सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, फ्लोरोस्कोपी, फोर डी कलर डॉप्लर टेस्ट की सुविधाएं मिलेंगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %