हिमाचल प्रदेश: खाई में गिरी स्कूल बस, नौ बच्चे घायल

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के नजदीकी गांव लमलैहड़ी में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली बच्चों की एक बस करीब 50 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायल करीब नौ बच्चों को अस्पताल लाया गया।

जिनमें से एक छात्रा को नाजुक हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, डीसी राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर तमाम अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों समेत लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां पर घायल बच्चों का कुशल क्षेम पूछा और उसके बाद प्रशासनिक और पुलिस टीम मौके का मुआयना करने के लिए दुर्घटना स्थल भी पहुंची। जबकि दूसरी तरफ हादसे के बाद अस्पताल में माहौल चीखो पुकार भरा रहा जहां एक तरफ हादसे में घायल हुए बच्चों की चीखें हर किसी का दिल पसीज रही थी। वहीं दूसरी तरफ बच्चों के अभिभावकों की भी हालत दयनीय हो चुकी थी।

स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम बच्चों के उपचार में जुट गई कई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के कई कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए बच्चों का उपचार शुरू कर दिया। वहीं आरटीओ ऊना राजेश कौशल का कहना है कि गाड़ी के फिटनेस और इंश्योरेंस के कागजात पूरे थे। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %