हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थी कर सकेंगे एचआरटीसी बसों में निशुल्क सफर

1 0
Read Time:3 Minute, 29 Second

शिमला: हिमाचल में रविवार को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा होने जा रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को एच.आर.टी.सी की बसों में निशुल्क यात्रा मिलेगी। इस संबध ने निगम प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। एच.आर.टी.सी की बसों में अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक जाने व वापिस आने का किराया नहीं लिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पहुंचने और तीन जुलाई को वापसी के लिए प्रवेश पत्र दिखाकर इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हाल ही में अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस सम्बन्ध में घोषणा की थी। परिचालकों को इस सुविधा का दुरूपयोग रोकने के लिए प्रवेश पत्र पर यात्रा की प्रविष्टि सुनिश्चित करनी होगी। वहीं पुलिस विभाग ने भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रदेश भर के तय केंद्रों पर यह परीक्षा रविवार को आयोजित होगी। पुलिस भर्ती के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है। पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन अभिषेक त्रिवेदी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में सात अधिकारी शामिल हैं। आईपीएस डीके यादव, संतोष पटियाल और विनय गुप्ता को ऑबजर्वर जबकि पीडी प्रसाद, मधुसूदन शर्मा और सुमेधा द्विवेद्वी सदस्य के रूप में इस टीम में शामिल रहेंगे।

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश भर में 74 हजार आवेदकों को एडमिट कार्ड भेजे गए हैं। यदि किसी आवेदक के पास एडमिट कार्ड न पहुंचा होए तो वह भर्ती अधिकारी से संपर्क कर सकता है।पुलिस भर्ती में 1334 पदों को भरने के लिए 27 मार्च को भर्ती परीक्षा हुई थी। इनमें 932 पुरुषए 311 महिला कांस्टेबल समेत 91 चालकों का चयन कर लिया गया था। भर्ती का परिणाम पांच अप्रैल को घोषित हुआ। लिखित परीक्षा में पहली बार 74 हजार आवेदक शामिल हुए थे। इनमें से 60 हजार पुरुष और 14 हजार महिला आवेदक शामिल थीं, लेकिन पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के बाद भर्ती को रद्द कर दिया गया। अब दोबारा से पुलिस ने इस भर्ती के लिए तैयारियां की हैं। रविवार को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। पुलिस विभाग की ओर से उन सभी आवेदकों को एडमिट कार्ड भेजे गए हैं, जो शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लिखित परीक्षा में पहुंचे थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %