हिमाचल: चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले का शुभारंभ, उमड़ी आस्था की लहर

ऊना: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार सुबह चैत्र नवरात्र मेले का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मां चिंतपूर्णी के मंदिर में रविवार सुबह विधि-विधान से पूजा-अर्चना व हवन यज्ञ के साथ नवरात्र शुरू हो गए।
नवरात्र मेले के लिए माता के मंदिर को देश-विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से भव्य तरीके से सजाया गया है। चैत्र नवरात्र मेले के पहले ही दिन देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी की पवित्र पिंडी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर माथा टेका। चैत्र नवरात्र मेले के दौरान जिला प्रशासन व मंदिर न्यास ने मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए हैं।
9 दिनों तक चलने वाले इस मेले के लिए एसडीएम अंब को मेला अधिकारी, जबकि डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने माता के सभी भक्तों को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होते हैं और इसी दिन हिंदू नववर्ष मनाया जाता है। संदीप कालिया ने कहा कि आज मेले के शुरू होने के साथ ही दूर-दूर से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं माता चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था।
श्रद्धालु सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लगकर माता के जयकारे लगाते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। श्रद्धालुओं की मानें तो माता चिंतपूर्णी भक्तों की सभी चिंताएं दूर करती हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।