हिमाचल सरकार सेब सीजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत: जगत सिंह नेगी

0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब का उत्पादन किसानों-बागबानों की आय और प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य स्रोत हैं। प्रदेश सरकार राज्य में आगामी सेब सीजन के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण करने की दिशा में कार्य कर रही है। यह बात बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को पराला सब्जी मंडी तथा सीए स्टोर एवं सब्जी मंडी शिलारू के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। जगत सिंह नेगी ने बैठक के दौरान संबद्ध विभागों के अधिकारियों को समय पर सभी प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पराला से छैला सडक़ को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने पराला में आधुनिक फल प्रसंस्करण संयंत्र तथा प्रदेश में विभिन्न सब्जी मंडियों के निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश बागबानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम के महाप्रबंधक हितेश आजाद आदि प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %