हिमाचलः एनएच से गुजर रही गाड़ी पर गिरी चट्टानें, चारों लोग सुरक्षित

2
0 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

रिकांगपिओ: बुधवार देर शाम किन्नौर जिला के करछम के पास अचानक पहाड़ी से चट्टानें के खिसकने से एनएच से गुजर रही गाड़ी चपेट में आ गई। किन्नौर स्वास्थ्य विभाग के अधीन इस बोलेरो जीप (एचपी 02 एए 0214) में घटना के वक्त चार लोग सवार थे। उनकी पहचान देवेंद्र सिंह पुत्र लच्छा राम गांव नंगानी (निचार) जिला किन्नौर, डाक्टर पंकज (मेडिकल ऑफिसर) भाबा नगर जिला किन्नौर, दिनेश कुमार (ड्राइवर) नंगानी निचार, जिला किन्नौर और देश राज फार्मासिस्ट भाबा नगर के रूप में हुई है। घटना में सभी को गंभीर चोटे आई हैं। घटना के तुरंत बाद ही देवेंद्र सिंह सहित डाक्टर पंकज को जेएसडब्लू हॉस्पिटल छोलटू और ड्राइवर दिनेश और देश राज को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ लाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। घटना में चोटिल सभी चारों लोगों को सुरक्षित स्थानों में ले जाने के बाद चट्टानों को हटाने का काम शुरू किया गया। देर शाम बंद एनएच सडक़ मार्ग को बहाल किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %