हिमाचल : धर्मपुर-कसौली रोड धंसा, पांवटा-शिलाई हाईवे पर उतर आया पहाड़
शिमला: हिमाचल प्रदेश में वीरवार को हुई भारी बारिश के बाद अब जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। प्रदेशभर में 93 सड़कें अवरूद्ध, 91 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 19 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। सोलन में धर्मपुर-कसौली रोड धंस गया है। इसके चलते ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर-कसौली रोड धर्मपुर चौक से करीब 500 मीटर आगे धंसा है। पुलिस टीम मौके पर है। वाहनों को वाया सुक्की जोहड़ी सनावर रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है।
सिरमौर में पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे-707 हेवना के पास बंद हो गया है। रात को पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन हाने से सड़क बंद हो गई है। यात्रियों ने पहाड़ी चढ़कर दूसरे छोर पर पहुंच कर सफर किया। चंबा में लाहड़ू-चुवाड़ी सड़क पर भी भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो गया है।