हिमाचल कैबिनेट की बैठक: मल्टी टास्क भर्ती पर बड़ा निर्णय

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मल्टी टास्क वर्कर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है।अब हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर्स के 8000 पद मेरिट के आधार पर भरे जाएंगे। इसके साथ ही एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई जाएगी। साथ ही छात्रों को लैपटॉप देने का फैसला भी लिया गया है।
इसके अलावा कंडाघाट, सोलन, व पांवटा के लिए रिवाइज्ड प्लान बनाया गया है जाहिर है हिमाचल प्रदेश में मल्टी टास्क वर्कर्स के आठ हजार पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। सरकार चुनाव से पहले हर हाल में यह भर्ती करवाना चाहती है। इससे पहले चार हजार पद नियम 18 के तहत करुणामूलक आधार पर सीएम की संस्तुति पर भरे जाने थे और शेष चार हजार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने थे। लेकिन अब से सभी मेरिट के आधार पर भरने का फैसला लिया गया है। पहले कैबिनेट की बैठक शनिवार को होनी प्रस्तावित थी, लेकिन विधानसभा में बजट पर चर्चा को लेकर यह बैठक सोमवार के लिए टाल दी गई थी