हिमाचल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों के नामों को लेकर असमंजस

0 0
Read Time:3 Minute, 31 Second

शिमला: विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है और कैंडिडेट के लिस्ट का इंतजार हो रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही उम्मीदवारों के नामों को लेकर असमंजस में है। कांग्रेस टिकटों के नाम फाइनल करने के बाद भी लिस्ट जारी नहीं कर सकी तो बीजेपी कई घंटों तक मंथन करने के बाद भी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगा सकी।दोनों ही दलों को दल बदल का डर सता रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे की टिकटों की लिस्ट सामने आने का इंतजार कर रही हैं।

हिमाचल में बीजेपी अपनी सत्ता को बचाए रखने की कोशिश में है तो कांग्रेस वापसी के लिए जद्दोजहद कर रही है। इस बीच दोनों ही पार्टियों में टिकटों को लेकर शिमले से दिल्ली तक घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लेने के बाद भी लिस्ट जारी नहीं कर पाई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह अपने समर्थक नेताओं के साथ दिल्ली में डटी हुई हैं।इसके अलावा हिमाचल के कई बड़े नेता भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. कांग्रेस को युवा नेता भी टिकट के लिए दबाव बनाए हुए हैं।

विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने से पहले कांग्रेस हाईकमान ने वरिष्ठ नेताओं की तीन सदस्यीय एक कमेटी बनाई है। दीपा दास मुंशी, मुकुल वासनिक और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की अगुवाई में यह कमेटी गठित की है ताकि जिन सीटों पर ज्यादा विवाद होने के आसार हैं, उन सीटों पर तीन सदस्यीय कमेटी गहराई से आंकलन करने के बाद ही उम्मीदवार का नाम हाईकमान को सौंपेगी।

कांग्रेस अपने मौजूदा सभी विधायकों पर एक बार फिर से दांव लगाने की तैयारी में है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में टिकट बंटवारे पर मंथन के लिए सोमवार सुबह दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी इलेक्शन कमेटी की मीटिंग 10 घंटे तक चली, लेकिन उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर नहीं लग सकी। बैठक के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किन-किन सीटों पर सहमति बन गई और कहां अभी भी पेंच फंसा हुआ है। बीजेपी इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में उम्मीदवारों पर मुहर न लगने की वजह से पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग टाल दी गई थी, जो अब मंगलवार को होगी. पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड कैंडिडेट के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %