हिमाचल मे भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

0 0
Read Time:3 Minute, 27 Second

हिमाचल: राज्य मे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 23 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर संदली मोड़ पर ट्रक और जीप में पहाड़ी से पत्थर गिरे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। उसके बाद भारी भूस्खलन हुआ। इस कारण यातायात सुबह दस से दोपहर डेढ़ बजे तक बाधित हो गया। वाहनों को वाया बजौरा भेजा गया। पठानकोट-जोगिंद्रनगर एनएच पर मोहनघाटी के पास गुजरती कार पर पेड़ गिर गया। कार में सवार सभी सुरक्षित हैं। यहां एनएच करीब एक घंटे बाधित रहा। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि सभी सड़कें बहाल कर दी हैं।

शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज हुई है। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.8, सुंदरनगर 30.7, भुंतर 30.6, सोलन 30.2, बिलासपुर 30.0, कांगड़ा 29.4, चंबा 28.8, धर्मशाला 27.8, केलांग 23.6, शिमला 22.9, कल्पा 22.5 और डलहौजी में 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, वीरवार रात को जोगिंद्रनगर में 90, धर्मशाला 60, अंब 56, कसौली 53, गोहर 36, ऊना 34, धर्मपुर-नयनादेवी 27, झंडूता 25, मंडी 23, कंडाघाट 22, गगल-सुंदरनगर 16, रेणुका 15, घुमारवीं 14, हमीरपुर-बरठीं में 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।

प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य से 14 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों को छोड़कर शेष नौ जिलों में सामान्य से कम बादल बरसे हैं। 13 जून से 17 सितंबर तक कुल्लू में सबसे अधिक सामान्य से 39 फीसदी, मंडी में 7 और शिमला में एक फीसदी अधिक बारिश हुई है।

लाहौल-स्पीति जिले में सबसे कम 68, बिलासपुर जिले में 14, चंबा में 43, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 9, किन्नौर में 6, सिरमौर में 24, सोलन में 19 और ऊना जिला में सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई। प्रदेश में इस अवधि के दौरान कुल 621 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि 724 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।
ये भी पढ़ें…

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %