0
0
Read Time:1 Minute, 5 Second
देहरादून: गुरुवार रात भारी बारिश के कारण देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कई स्थानों पर नुकसान हो चुका है और एयरपोर्ट में बाढ़ का पानी घुसने की सूचना भी मिल रही है। वहीं एयरपोर्ट मार्ग पर फुटपाथ पर लगी रेलिंग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई।
बाढ़ ने सबसे ज्यादा नुकसान कालूवाला ग्राम सभा में किया है। थानों वन रेंज से पहली बार यहां घरों में बाढ़ का पानी और मलबा घुस गया। जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर काटी। जंगल के सागौन के करीब आधा दर्जन पेड़ 11 केवी की लाइनों व मार्ग पर गिर गए। जिससे विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए।