सांगला में स्वास्थ्य मेला आयोजित 451 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
रिकांगपिओ: किन्नौर जिला के सांगला में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के नैत्र रोग विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा विशेषज्ञए स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य मेले में 451 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और इस दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य से सम्बन्धित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मेले के दौरान 237 नेत्र रोगी, 107 स्त्री रोगी, 38 दांत के रोगी व 69 लागों की शल्य तथा अन्य रोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य मेले के दौरान शामिल सभी लोगों को निःशुलक दवाईयां भी उपल्बध करवाई गई व रक्त चाप मधुमेह व अन्य टैस्ट भी निःशुलक किए गए।
स्वास्थ्य मेले की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा लोगों को उनके घर द्वार के निकट बेहतर व विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनेक कार्यक्रम व योजनाएं आरंभ की गई है।
सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे लोगों की सुविधा के लिए जो आयुष्मान भारत योजना के लाभ से बंचित रहे गये कि सुविधा के लिए हिम केयर योजना आरम्भ की गई है। जिसके तहत 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क ईलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले मे आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोज्ञय योजना के तहत गत 4 वर्षा के दौरान 1549 रोगीयों के उपचार पर 88 लाख 73 हजार रू0 की राशी व्यय की गई।
क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में शौंग व नाको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को स्वीकृत दी गई है। इसके अलावा सांगला में अग्नि शमन केन्द्र तथा कड़छम से छितकुल मार्ग को जिला स्तरीय सड़क का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सांगला में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोला गया है। उन्होंने कहा कि सांगला में 66/22 के0वी0 विघुत उप.केन्द्र स्वीकृत किया गया है। इससे क्षेत्र के लोगो को बिजली की आंख मिचौली से निजात मिलेगी।
मेले के दौरान आयुषमान भारत के 11 कार्ड तथा हिमकेयर के 17 कार्ड बनाए गए।
इस दौरान आयुष विभाग के आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक के चिकित्सको द्वारा 196 रोगीयों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य मेले के दौरान क्षय रोगीयों की भी स्की्रनिंग की गई व 10 सैम्पल भी एकत्रित की गई।