जहर खुरानी का शिकार हुआ हरिद्वार का कारोबारी, नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश, मोबाइल व नगदी के साथ कार भी ले उड़ा बदामाश
Raveena kumari July 24, 2021
Read Time:1 Minute, 3 Second
हरिद्वार: जहर खुरानी गिरोह द्वारा हरिद्वार के कनखल निवासी एक कारोबारी को लूटने का मामला सामने आया है। दरअसल कारोबारी शिवम शर्मा किसी काम से दिल्ली गए थे। उन्होंने अपने मोबाइल पर कार शेयरिंग एप डाउनलोड किया हुआ था।
इस एप के माध्यम से उनसे संपर्क कर गाजियाबाद से हरिद्वार आने के लिए एक युवक उनकी कार में बैठा। रास्ते में उसने शिवम को चिप्स खिलाए। इसके बाद उन्हें होश नहीं रहा।
आज सुबह ज्वालापुर में हाईवे के पास शिवम बेहोशी की हालत में मिले। ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि शिवम की कार, मोबाइल और कुछ नकदी गायब है। मामले की जांच की जा रही है।