पौधारोपण के साथ जनपद में मनाया जाएगा हरेला पर्व

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

बागेश्वर: हरेला पर्व पर जनपद में वृहद पौधारोपण किया जायेगा, इस दिन लगभग 10 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। जिला सीसीधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षा में विकास भवन सभागार में बैठक अयुजित हुई। बैठक में हरेला पर्व पर जनपद में 10 हजार पौधों का रोपण किए जाने का निर्णय लिया गया|

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने स्तर से जनप्रतिनिधियों, जनता व लाभार्थियों को साथ लेकर वर्षाकाल में पौधारोपण करने व उसकी रिपोर्टिंग प्रभागीय वनाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को देने के निर्देश दिए।

बता दें, जनपद में वर्षाकाल में 6 लाख, 51 हजार का पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए पौधारोपण करींगे। जलधारों, जलस्रोतों के साथ ही गरूड गंगा नदी, भागीरथी नाले व पालनकोट नाले के कैचमेंंट एरिया में वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। पौधे वन विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ गीतांजलि बंगारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमल पंत, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, परियोजना अधिकारी उरेडा मयंक नौटियाल, जिला अर्थ एवं संख्यााधिकारी दिनेश रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %