बढ़ते अपराधों पर शासन-प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ हरदा ने निकाला मार्च

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

हरिद्वार: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को  रानीपुर मोड पर 15 मिनट का मौन रखा। इसके बाद हरीश रावत ने रानीपुर मोड से पैदल मार्च निकाला। उत्तराखण्ड कांग्रेस के शीर्ष नेता हरीश रावत ने पुलिस-प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी हरिद्वार रानीपुर ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा नहीं हुआ तो वो इस लड़ाई को देहरादून मुख्यमंत्री और गवर्नर के पास तक लेकर जाएंगे।

इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार में कानून-व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो गई है। जिले में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध बढ़ रहे हैं। दलित और अल्पसंख्यक असुरक्षित है। साथ ही व्यापारी भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उत्तराखण्ड की धामी सरकार लोगों को सुरक्षा और कानून-व्यवस्था देने में पूरी तरह से फेल है। हरीश रावत ने कहा कि डकैत दिनदहाड़े आए और ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालकर फरार हो गए। अभी तक भी पुलिस उन डकैतों का पता नहीं लगा पाई है। हरीश रावत ने साफ किया कि उन्होंने पहले ही हरिद्वार के पुलिस-प्रशासन को चेतावनी दे दी थी कि वो 11 सितंबर तक हरिद्वार ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा करेंगे। यदि इसके बाद भी खुलासा नहीं हुआ तो वो 12 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे और फिर इस मामले को लेकर देहरादून तक जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %