बिलासपुर में हैडकांस्टेबल आयरलैंड.इंग्लैंड मैच से बने विजेता

2158229-27d4-1
0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में पुलिस विभग में तैनात हैडकांस्टेबल अनिल शर्मा का करोड़पति बनने का सपना ड्रीम इलेवन ने पूरा कर दिया है। अनिल शर्मा ऑनलाइन ड्रीम इलेवन प्रतियोगिता में विजेता बने हैं। करीब एक करोड़ की राशि के विजेता अनिल शर्मा बने हैं। हालांकि अभी तक उन्हें यह राशि नहीं मिली है, लेकिन ड्रीम इलेवन की ओर से एक करोड़ का विजेता बनने का मैसेज भेजा गया है।

वहीं, इसमें से अनिल शर्मा को करीब 70 लाख की राशि मिलेगी। उन्होंने इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को लेकर टीम का चयन किया। इसके चलते उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि वह विजेता बनेंगे, लेकिन उनके प्रयास सफल रहे हैं। अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने माता संध्या देवी व पिता स्व. सतपाल शर्मा के साथ ही बड़े भाई नवीन शर्मा के आशीर्वाद से सफलता पाई है। वहीं, जीती हुई राशि से वह कुछ राशि असहाय लोगों पर भी खर्च करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed