25 मई से बदरीनाथ और हेमकुंड के लिए हेली सेवा शुरू होने की उम्मीद
Raveena kumari May 19, 2024
Read Time:1 Minute, 10 Second
चमोली: इस बार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए गौचर से बदरीनाथ और हेमकुंड साहेब के लिए हेली सेवा की सुविधा मिलेगी। आगामी 25 मई से गौचर हवाई पट्टी से सेवा के शुरू होने की उम्मीद है। सरकार की उड़ान योजना के तहत देहरादून से गौचर तक हवाई सेवा संचालित हो रही है, जिससे यात्री गौचर आ सकते हैं।25 मई से यहां से बदरीनाथ और हेमकुंड साहेब के लिए हेली सेवा शुरू होगी। गुरुद्वारा हेमकुंड साहेब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया, 25 मई को हेमकुंड साहेब की यात्रा शुरू होने पर सरकार ने यहां हेली सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यात्री दिन में हेलीकॉप्टर से गौचर से गोविंदघाट, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब आ जा सकेंगे।