अतिथि शिक्षिकाओं को भी मिलेगा 180 दिन का मातृत्व अवकाशः शिक्षा सचिव
Read Time:1 Minute, 13 Second
देहरादून: राज्य के माध्यमिक विघालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षिकाओं को भी अब 180 दिन का मातृत्व अवकाश दिया जायेगा। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह निर्णय वित्त विभाग के 2016 के शासनादेश के अनुरूप लिया गया है, जिसमें संविदा, तदर्थ और नियत वेतन पर नियुक्त महिला सेवकों को मातृत्व अवकाश का अधिकार दिया गया है।
उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि संघ ने इस निर्णय के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। संघ का कहना है कि इससे अतिथि शिक्षिकाओं को मातृत्व के दौरान मानसिक और शारीरिक राहत मिलेगी। शासन द्वारा इस आदेश के अनुपालन के निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिससे संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।