दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी, 3 की मौके पर मौत

9
0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

रुद्रप्रयाग: पोखरी मोटर मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां चोपता के पास कुंडा-दानकोट के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से स्कूटी सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी है कि शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे सूचना मिली। बताया गया कि कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी वाहन संख्या (UK13B 2344) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। वहीं इस हादसे के दौरान स्कूटी पर 3 लोग सवार थे। गहरी खाई में गिरने से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। जहां तीनों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

आपको बता दें कि इस हादसे में मृतकों की पहचान अंकित (27 वर्ष) पुत्र प्रताप लाल निवासी गुनियाल (पोखरी), टीटू (23 वर्ष) पुत्र राकेश लाल निवासी कुंडा दानकोट, संदीप (27 वर्ष) पुत्र पुरुषोत्तम निवासी बड़सिल के रूप में हुई है। इस बीच पुलिस पंचनामा तैयार कर परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %