उत्तराखण्ड में भीषण गर्मी का प्रकोप, अलगे पांच दिन मैदानों में लू की चेतावनी

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

देहरादून:  उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। पारे के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने से मैदानी इलाकों में जनजीवन प्रभावित है। दोपहर में लू के थपेड़े परीक्षा ले रहे हैं। फिलहाल अगले कुछ दिन राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार, आगामी सात जून तक प्रदेश में लू का प्रकोप जारी रहेगा। प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बीते गुरुवार को अधिकतम तापमान ने 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। शुक्रवार को पारे में मामूली गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। वहीं, लू चलने के कारण दुश्वारियां और बढ़ गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में रविवार और सोमवार को पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।

जबकि, मंगलवार और बुधवार को मैदानी इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। इस दौरान अगले पांच दिन मैदानों में लू का प्रभाव जारी रहेगा। जून का महीना शुरू होते ही गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। दिनभर खिलने वाली चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े नागरिकों को पस्त कर रहे हैं। वहीं तापमान भी चढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %